Bigg Boss 17 : बिग बॉस के प्रतियोगी अरुण हो चुके है इविक्ट !

Bigg Boss Update : बिग बॉस 17 के घर से आखिर अरुण को भी इविक्शन का सामना करना पड़ा । इस हफ्ते छेह आदमी नॉमिनेट थे। लेकिन अरुण वोटों के कारण एविक्ट हो गए 

हालाकि इस हफ्ते बिग बॉस में अनफेयर जरूर हुआ है । लेकिन फाइनली बिग बॉस ने वोटों के कारण इविक्शन किया है । और घर से बाहर आते ही अरुण ने बहुत कुछ बताया है सबसे पहले उनसे विनर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मुनावर को छोर कर विनर को भी बने मुझे चलेगा । क्योंकि मुनावर किसी का सगा नही है ।

आगे अरुण ने कहा विनर विकि भाई को ही बनाना चाहिए।इस के आलावा अरुण से अभिषेक और समर्थ को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा गलती दोनो की है । लेकिन कही न कही गलती अभिषेक की है उन्हे चाटा नही मारना चाहिए । 

लेकिन अभिषेक को घर से बाहर समर्थ से पूछ कर करना चाहिए था। अंकिता से पूछ कर नही ये अभिषेक के साथ बहुत बुरा हुआ । >br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ