Bihar : बिहार के उपमुखमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा। वर्ल्ड क्लास बनेगा मोइन-उल-हक स्टेडियम !


Bihar update : रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम बदहाल व्यवस्था पर किरकिरी होने के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक्शन के मूड में आ गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है इस स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा। जिसमे वर्ल्ड क्लास 5 स्टार होटल और बेस्ट पार्किंग सिस्टम होगा। तेजस्वी यादव ने बुधवार को मोइन-उल-हक स्टेडियम के  निर्माण की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को दो हफ्ते में डीपीआर का काम पूरा कर आगे की कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। 


 बता दे की पिछली दिन ही बिहार और मुंबई की रणजी ट्रॉफी की मैच हुई थी। उस दिन सोशल मीडिया पर स्टेडियम की बदहाल की वीडियो बहुत वायरल हो रही थी।वायरल फोटो के अनुसार स्टेडियम का स्कोर बोर्ड जर्जर हालत में है। स्टेडियम में कचरा भरा हुआ है। और स्टेडियम में कपड़े सुखाए जा रहे हैं।

 मोइन उल हक स्टेडियम मैं 27 साल बाद बिहार और मुंबई का रणजी ट्रॉफी मैच हुआ था। मुंबई टीम के स्टार प्लेयर भी पटना आए थे जिसमें धवल कुलकर्णी ,अजीबके रहाणे जैसे प्लेयर थे। इस मैच में मुंबई की टीम ने बिहार को 51 रनों से हराया। बताया जा रहा है कि बीते 45 साल से इस स्टेडियम का रेनोवेशन नहीं हुआ है। >br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ