साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी Dean Elgar ने virat kohli पर लगाया घिनौना आरोप कहां विराट कोहली ने मैच के बीच मुझ पर थू...


Virat Kohli : भारत और दुनिया की सबसे श्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी  Dean Elgar जिसके साथ विराट कोहली 10 दिन पहले एक सीरीज खेली थे। और एक टी-शर्ट साइन करके दी थी। उसने विराट कोहली पर यह आरोप लगाया है कि विराट कोहली ने मुझ पर थूका है। 

जब यह मामला सामने आया है तब से सोशल मीडिया पर बहुत कंट्रोवर्सी चल रही है। कि वाकई में विराट कोहली ऐसा कर सकते हैं । डीन एल्गर ने कहा है विराट कोहली ने मुझ पर आकर थूका है उसके बाद मैं जाकर कहा आई विल फक दिस बेट। 

डीन एल्गर एक ऐसे खिलाड़ी है जो हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया है। और हाल ही में इंडिया के खिलाफ लास्ट डेट मैच में शतक भी जरा है । 

डीन एल्गर स्टेटमेंट 
डीन एल्गर ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि यह घटना 2015 की है जब मैं पहली बार टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलने को आया था। उन्होंने कहा है कि मैं अश्विन और जडेजा के खिलाफ मैं अच्छी तरह से खेल रहा था और विराट कोहली कप्तान थे। मैं अच्छी लाइ में खेल रहा था तभी विराट कोहली आते और मुझ पर थूक देते है। फिर मैं विराट कोहली के पास जाता हुं और कहता हुं तुमने फिर ऐसा किया तो मैं तुम्हें बेट से मारूंगा। 

अभी इस बात पर सोशल मीडिया पर बहुत कंट्रोवर्सी चल रही है। कुछ लोग विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ लोग डीन एल्गर को। 

>br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ