Dhruv jurel India vs England : इशान किशन की जगह ध्रुव जुरेल की हुई टीम इंडिया में एंट्री। इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट सीरिज के दो टेस्ट मैच के स्क्वाड में हुई सेलेक्शन।
ध्रुव जुरेल के पास कभी कीट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। उनके माँ के गहने बेचकर उसने क्रिकेट किट खरीदा। फिर वो अंदर 19 इंडिया के लिए खेलता है फिर राजस्थान रोयल में आईपीएल में खेलता है अब इंडिया vs इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए खेलेगा। यहां तक पहुंचाने के लिए ध्रुव जुरेल ने बहुत संघर्ष किया है।
ध्रुव जुरेल ने दैनिक जागरण के इंटरव्यू में बताया ।
मैं आर्मी स्कूल में पढ़ता था छुट्टियों के दौरान मैंने आगरा के एकलव्य स्टेडियम में क्रिकेट कैंप ज्वाइन करने का
फैसला किया । मैंने फ्रॉम तो लिया लेकिन मेरे पिता को नहीं बताया। जब उनको को पता चला तो फिर उन्होंने मुझे काफी डाट लगाया। हालांकि ₹800 उधार लेकर उन्होंने मुझे एक बाला दिलवाया । जब मैं उनसे कहा कि क्रिकेट क्रिकेट की जरूरत है तो उन्होंने कहा कि कितना पैसा इसमें लगेगा। तो में ने बताया कि यही 6000 से 7000 में आएगा। इसके बाद पापा ने मुझे कहा कि खेलना बंद कर दो हालांकि मैं जीत पर अरा रहा हुआ था ।और मैंने अपने आपको बाथरूम में बंद कर लिया । इसके बाद मेरी मां ने अपनी गोल्डन चैन बैच दी और मुझे क्रिकेट किट दिलवाया।
Family background : वह एक मध्यमवर्ग परिवार से आते हैं । उनका पालन पोषण यूपी के आगरा में हुआ है ।और उनके दो भाई-बहन भी है। उनके पिता का नाम नेमी चंद जुरैल वो इंडियन आर्मी में थे। उनकी माँ होसवाइफ
है।
>br>
0 टिप्पणियाँ