पहला सुपर ओवर
उसके बाद दो सुपर ओवर खेला गया पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने इंडिया को 16 रन की टारगेट दी और इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और जयसवाल बैटिंग करने आए।और 15 रन बनाये और यह मैच भी टाई हो गया।
दुसरा सुपर ओवर
उसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें इंडिया पहले बैटिंग की बैटिंग करने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह आए और अफगानिस्तान को 12 रन का टारगेट दिया। उसके बाद इंडिया की तरफ से बोलिंग करने रबी बिश्नोई आए और अफगानिस्तान के दो विकेट चटका कर मैच अपने हाथ में कर लिया।
0 टिप्पणियाँ