India vs Afganistan : तीसरा T20 मैच हुआ टाई और दो सुपर ओवर खेला गया ।


India vs Afghanistan : इंडिया वीएस अफ़गानिस्तान 3rd T20 मैच इन बेंगलुरु। इंडिया ने पहले बैटिंग की और 212 रन पर 4 विकेट के साथ अफगानिस्तान को 213 रन की टारगेट दी । 212 बनाने में सबसे अहम रोल रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने अदा किया जिसमें रोहित ने 69 बोल में 121 रन की पारी खेली और रिंकू सिंह ने 39 बोल में 69 रन की पारी खेली। और इस मैच में दो खिलाड़ी विराट कोहली और संजु सैमसन जीरो रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 212 रन बनाए और मैच टाई हो गया। 

पहला सुपर ओवर
उसके बाद दो सुपर ओवर खेला गया पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने इंडिया को 16 रन की टारगेट दी और इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और जयसवाल बैटिंग करने आए।और 15 रन बनाये और यह मैच भी टाई हो गया।  

दुसरा सुपर ओवर 
उसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया जिसमें इंडिया पहले बैटिंग की बैटिंग करने रोहित शर्मा और रिंकू सिंह आए और अफगानिस्तान को 12 रन का टारगेट दिया। उसके बाद इंडिया की तरफ से बोलिंग करने रबी बिश्नोई आए और अफगानिस्तान के दो विकेट चटका कर मैच अपने हाथ में कर लिया।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ