IPL : आईपीएल टाइटल राइट्स एक बार फिर करोड़ों में बीकी !


IPL : आईपीएल से जुरी खबर आपको बता दे करोड़ों में बिकी है आईपीएल टाइटल राइट्स टाटा ने एक बार फिर से आईपीएल स्पॉन्सर राइट्स खरीद लिए हैं। 

 2028 तक टाटा के पास रहेंगे आईपीएल स्पॉन्सर राइट्स। 5 साल के लिए 2500 करोड़ में राइट्स खरीदा। यानी कि बीसीसीआई को हर 1 साल 500 करोड़ टाटा की तरफ से स्पॉन्सरशिप के लिए मिलेंगे। टाटा ने आदित्य ग्रुप बिरला द्वारा पेश किए गए आंकड़े के खिलाफ राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और इस डील को अपने पक्ष में किया।

 आपको यह भी बता दे की 2018 से 2022 तक आईपीएल का स्पॉन्सरशिप राइट्स वीवो के पास था। जो की 2200 करोड़ में सौदा हुआ था। लेकिन उसके बाद 2022 से 2023 का राइट्स टाटा ने ले लिया था । और अब टाटा ने 2028 तक का राइट्स ले लिया है।

 >br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ