Maldives: #BoycottMaldives के कारण 8000 होटल, 2300 फ्लाइट टिकट Maldives की हुई कैंसिल! किया जा रहा हैं दावा !

Maldives update  : मालदीव के मंत्री के गलत टिपनी की वजह मालदीव बहुत नुकसान उठाना पर रहा है। मालदीव का boycott का अभियान भी बहुत तेज होने लगा है । सोशल मीडिया पर लोग दवा करें कि वह अपना मालदीप की टिकट कैंसिल कर रहे हैं। और बड़ी हस्ती भी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रहे हैं कि मालदीप के अलावा किसी इंडियन आइलैंड पर जाए।

 इस ही बीच भारतीए ऑनलाइन कंपनी easeMytrip ने मालदीव जाने वालि टिकट सस्पेंड करने का दबा कर रही है। और कंपनी ने कहा है की वो lakshadweep में पर्यटन बरहाने के लिए अनौखा और खास ऑफर लाएग।

 हालाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की lakshadweep की यात्रा के बाद सोशल मीडिया पर मालदीव vs लक्षद्वीप की बहस शुरु हो गई है। 

 इस हटना के बाद मालदीव सरकार ने जो दो मंत्री और एक सांसद ने पीएम मोदी के खिलाफ बिबादित बयान दिया था। उसे सस्पेंड कर दिया है। माना जा रहा है की इस हटना के बाद मालदीव को बहुत नुकसान हो सकता है। क्योंकि मालदीव की आधी से जादा अर्थव्यवस्था पर्यटन पर है। और इस बिबाद के बाद मालदीव की पर्यटन में गिरावट हो सकती है । >br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ