Rahul Gandhi : राहुल गांधी को असम में मंदिर जाने से रोका गया!



Assam update : जिस वक्त अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा चल रही थी । उस वक्त राहुल गांधी अयोध्या से 1300 किलोमीटर दूर में सड़क पर धरना दे रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही राहुल गांधी का असम में श्री श्री शंकर देव सत्र मंदिर में पूजा अर्चना था। लेकिन वहां के स्थानीय पुलिस ने राहुल गांधी को 17 किलोमीटर दूर भेपर गांव में रोक लिया।

 पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वो भेपर गांव में ही धरना देने लगे और उनके साथ बैठे लोग महात्मा गांधी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम गाने लगे। 

 थोड़ी देर बाद पुलिस वालों ने वहां के लोकल एमपी गौरव गोगोई को जाने की इजाजत दी और वह वहां पर जाकर पूजा अर्चना की और राहुल गांधी के लिए प्रसाद के रूप में एक गमछा लेकर आए। उसके बाद राहुल गांधी फिर से अपनी यात्रा वहां से शुरू कर दी। >br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ