Ram mandir : राम मंदिर के लिए लोगों ने अलग-अलग तरह की कुर्बानियां दी लेकिन झारखंड की सरस्वती
देवी ने परण लिया कि जब तक राम मंदिर नहीं बनेगा तब तक मैं मौन व्रत धारण करूंगा। और भगवान राम की भक्ति में लीन रहूंगा। और इस तरह सरस्वती देवी ने 30 साल तक मौन व्रत रखा।
सरस्वती देवी ने लिखकर कहा कि मैं अपना मौन व्रत 22 जनवरी को अयोध्या में सीताराम बोलकर तोडूंगी।
सरस्वती देवी को 22 जनवरी को अयोध्या आने की निमंत्रण भी मिली है। सरस्वती देवी की उम्र 80 वर्ष है।
>br>
0 टिप्पणियाँ