Vadodara Boat Accident: नाव पलटने से पहले का दर्दनाक CCTV Video Viral


Viral video : गुजरात में बडोदरा में गुरुवार को एक बड़ा नो हादसा हो गया। हरणी झील में नाव पलटने से 14 स्टूडेंट और दो टीचर की मौत हो गई। नाव डूबने का कारण क्षमता से ज्यादा आदमी बैठने का बताया जा रहा है। 27 छात्रों का एक ग्रुप अपने टीचर साथ एक पिकनिक पर गया हुआ था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रही है। 

 इन बच्चों का आखरी वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चे गेट के अंदर एंट्री ले रहे है। सीसीटीवी का ये वीडियो बहुत वायरल हो रही है। बच्चो का आखरी वीडियो देख लोग के आंख में आसु आ गए। स्कूल का नाम न्यू सनराइज स्कूल है  ।

 इन मामले के बाद पुलिस ने नाव चालक समेत 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर कर ली है। 

 >br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ