ये फ्लाइट दिल्ली से गोवा जा रही थी। पैसेंजर के पायलेट के साथ मारपीट के बाद पैसेंजर को फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया। पायलेट पर हाथ उठाने वाले पैसेंजर का नाम साहिल कटारिया है। और इंडिगो ने यात्री के खिलाफ पुलिस में सिकायात करवाई है।
इस वीडियो पर लोगो की टिपणी
इस वीडियो को वायरल होने के बाद इस पर डिबेट भी चालू हो गई है । कोई इस वीडियो को गलत कह रहा है तो कोई कह रहा है की एयरलाइन की इस तरह की गलती पर पैसेंजर का घुसा होना सही है। और कोई कह रहा है की पायलेट के साथ गलत हुआ है।
यात्री के पायलट पर हाथ उठाने के बाद एयर होस्टेस यह करती है कि आप ऐसा नहीं कर सकते। तो प्लेन में बैठे और यात्री भी घुसा हो जाते हैं और कहते है कि तुम को दिख नही रहा हम कितने देर से बैठे हैं हम पागल है।
>br>
0 टिप्पणियाँ