Ms dhoni update : इंडियन क्रिकेट के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का इस वक्त एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें वह हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में माही सूट पहने हुए हैं और उसके अगल-बगल लोग खड़े हैं। और वीडियो में दिख रहा है एम एस धोनी के हाथ में होके का पाइप है और वह हुक्का पीते हुए नजर आ रहे हैं ।
इस पर फैन का ओपिनियन क्या है आगे पढ़े।
हालाकि कुछ लोग धोनी के सपोर्ट में है। और कुछ लोग बिरोद कर रहे है ।धोनी के विरोधी ने कहा विराट कोहली से सीखो वह ऐसा हुक्का पार्टी नही करते। और उन्होंने कहा धोनी का हुक्का पीने वाला खिसा हम हमेशा सुनते आ रहे हैं। और देख भी लिआ। और उनके सपोर्टर ने कहा एमएस धोनी पलेबर बाला हुक्का पी रहे है ।उससे कोई हार्म नही होता है।
एमएस धोनी को हुक्का पीने का शौक है और वह नए खिलाड़ी को भी इंस्पायर करते हैं ट्राई करने के लिए। उनके रूम में हुक्का पार्टी करवाया जाता है। जिसमें नए खिलाड़ी के लिए दरवाजे खुले होते हैं। और इसी के जरिए सीनियर और जूनियर के बीच का बेरियर खत्म किया जाता है। यह ये बात है जो ऑस्ट्रेलिया के एक T20 कप्तान जार्ज बेली ने कहा था। 2018 में एमएस धोनी को लेकर । जॉर्ज बेली csk में खेल चुके हैं। और जब उसने यह बात कही थी तब यह बात बहुत चर्चा में थी।
हालांकि धोनी का यह वीडियो कब का है कहां का है यह पता नहीं चल पाया है। और ये वीडियो को लेकर अभी बहुत कंट्रोवर्सी चल रही है ।
>br>
0 टिप्पणियाँ