Web series : 2024 में आएगी इन 6 वेब सीरीज के नए सीजन


1) मिर्जापुर 3 
मिर्जापुर इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वाली वेब सीरीज है इस वेब सीरीज की चर्चा बहुत होती रहती हैं। इस वेब सीरीज में गालियां और गोलियां बहुत सी दि गई है। इस वेब सीरीज के डायलॉग लोगो को बहुत पसंद आते हैं। वेब सीरीज के सबसे फेमस किरदार हैं मुन्ना भैया कालीन भैया गुड्डू पंडित । और ये वेब सीरीज इस साल आ जायेगा

>br>


2) फर्जी 2 
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी  जब  रिलीज हुई थी तब धुआ मचा दिया था । यह सीरीज रिलीज होती है अमेजॉन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखने वाली सीरीज हो गई थी। इस सीरीज में नकली पैसे छापने की कहानी दिखाई गई है। और ये सीरीज की दुसरा सीजन भी आपलोगो को इस साल में दिखने को मिल जायेगी । 

>br>


3) आश्रम 4 
इस ही सीरीज में बॉबी देओल की वापसी हुई थी । इस सीरीज में बॉबी देओल एक ढोंगी बाबा का रोल करते है । जो महिलाओं का शोषण करता है । इस का तीन सीजन रिलीज एमएस प्लेयर पर रिलीज हो गया है । और इस का चौथा सीजन इस साल रिलीज होगा । >br>

       
4) पंचायत 3 
अमेजॉन प्राइम का चर्चित सीरीज पंचायत 2020 में इसका पहला सीजन आया था । मई 2022 में इसका दूसरा सीजन आया । जिसका आखिरी एपिसोड ने सभी को रूला दिया था । पंचायत में अभिषेक नामक एक लड़के की कहानी है। जिसकी नौकरी एक छोटे से फुलेरा नामक गांव में ले आई है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नानी गुप्ता, फैसल मलिक और चंद्र कुमार जैसे एक्ट्रेस ने काम किया है। खबरें यह आ रही थी कि 15 जनवरी तक यह रिलीज हो सकता है। लेकिन किसी कारण इस की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। अब ये दो महीने के अंदर रिलीज हो जायेगी । 
 >br>


5) द फैमिली मैन 3 
इस सीरीज  में यह दिखाया गया है कि आतंकवादियो  से लड़ने वाले हेरोईक लोगों की जिंदगी भी कितनी आम होती है। बिल्कुल हमारे आपकी तरह। इस सीरीज में मनोज बाजपे, शारिब हाशमी, प्रियमणी, श्रेया धनवंतरी और समांथा जैसे एक्टर्स ने काम किया था। इस की तीसरी सीजन की रिलीज 2024 के सेकंड हाफ तक की जा सकती है । >br>

          
6) कला पानी 2 
इस सीरिज में यह दिखाया गया है कि अंडमान निकोबार दीप बढ़ाने वाले लोगों के गर्दन पर काले चलते हो रहे हैं । और उन्हें गंभीर भयंकर खांसी आ रही है फिर अचानक अनलोगो  मौत हो रहा है । सीरीज में मोना सिंह, सुकांत गोयल, अमेय वाग जैसे एक्टर्स ने काम किया है । इस का तीसरी सीजन इस साल रिलीज हो सकता है। 

>br>

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ