ipl update: आईपीएल के पांच सितारे जिनका आईपीएल 2024 हो सकता है आखिरी आईपीएल। उम्र और परफॉर्मेंस हो सकता है कारण जो की इंडियन क्रिकेटर है।
1) अमित मिश्रा
LSG के लिए इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने वाले प्लेयर अमित मिश्रा की उम्र अब 41 साल हो चुकी है। हाल फिलहाल में वह कमेंट्री पैनल में भी नजर आते हैं तो फ्यूचर को लेकर ऑलरेडी वह अपने प्लान देख रहे है तो ऐसे में लग रहा है की वो अब अगले मेगैक्शन नही दिखने वाले हैं ।
2) रिद्धिमान साहा
गुजरात की तरफ से खेलने वाले रिद्धिमान साहा की उम्र अब 39 साल हो चुकी है। वैसे तो हर बार वह अपने उम्र को मात दे कर अच्छी परफॉर्मेंस करते हैं। लेकिन अब गुजरात ऑलरेडी रॉबिन मिंज जैसे खिड़की में पैसे इन्वेस्ट कर रही है तो ऐसे में नही लग रहा है की रिद्धिमान साहा आगे दिख सकते हैं।
3) दिनेश कार्तिक
आरसीबी की तरफ से खेलने वाले दिनेश कार्तिक की उम्र अब 38 साल हो चुकी है। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक वैसे भी बहुत टॉप रोल निभाते हैं वैसे में उनकी सक्सेस परसेंटेज नहीं रहती है। वैसे मैं अगर दिनेश कार्तिक 2024 में अच्छी परफॉर्मेंस नहीं करते है तो नहीं लगता कि दिनेश कार्तिक आगे टीम में दिख सकते है।
4) शिखर धवन
पंजाब में कैप्टन के रूप में खेलने वाले शिखर धवन की उम्र और 38 साल की हो चुकी है। लेकिन शिखर धवन ने 2023 में बोला था कि मुझ में अभी दो तीन साल की क्रिकेट बाकी है। लेकिन अगर 2024 में शिखर धवन अच्छी परफॉर्मेंस नहीं करते हैं तो नहीं लगता है की वो आगे दिख सकते है।
5) एमएस धोनी
CSK मैं कप्तान के रूप में खेलने वाले एमएस धोनी की उम्र अब 42 साल हो चुकी है। वैसे भी एमएस धोनी की रिटायरमेंट की चर्चे हर हमेशा चलती रहती है। वैसे मैं 2024 अच्छा समय हो सकता है की एमएस धोनी अपनी रिटायरमेंट घोषित कर दे।
0 टिप्पणियाँ