पांच इंडियन यंगस्टर जो करेंगे आईपीएल 2024 में डेब्यु !

Ipl update: पांच इंडियन यंगस्टर जो अपने टैलेंट की वजह से आईपीएल 2024 में करेंगे डेब्यु। 


 1) रॉबिन मिंज

लेफ्ट हैंड विकेट कीपर और तूफानी बल्लेबाज रॉबिन मिंज को गुजरात टाइटन ने 3.60 करोड़ में खरीदा । रॉबिन मिंस झारखंड के एक आदिवासी परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। और यह खलाड़ी एमएस धोनी के टाइगलाइन से मना जाता है। 

2) समीर रिजवी 

मात्र 20 साल के समीर रिजवी यूपी t20 लिग में अपने धमाके दार पारी से चर्चा में आए थे। और उस के बाद csk टीम ने उन्हे 8.40 करोड़ में खरीदा। 

3) कुमार कुशाग्र 

मात्र 19 साल के कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल ने 10 करोड़ देने का बादा कर दिया था। लेकिन कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल ने 7.20 करोड़ में खरीदा। कुमार कुशाग्र विकेटकीपर और बैटिंग करते है । और वो झारखंड से बिलॉन्ग करते है। 

4) अर्शिन कुलकर्णी

मात्र 19 साल के अर्शीन कुलकर्णी को लखनऊ ने बेसप्राइस 20 लाख में खरीदा। अर्शिन कुलकर्णी एक ऑलराउंडर है और लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज हैं। 

5) अंगकृष रघुवंशी

मात्र 18 साल के अंगकृष रघुवंशी को kkr टीम ने बेसप्राइस 20 लाख में खरीदा है। अंगकृष रघुवंशी लेफ्ट हैंड बल्लेबाज है। लेकिन ये बैकअप के तौर पर टीम में है तो सायद इसे इतना मौका नहीं मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ