Dream 11 को पीछे छोड़ My11circle बना आईपीएल ऑफिशियल पार्टनर, हर साल देगा 125 करोड़ रूपये।

 


My11circle official partner of ipl :
my11circle ऑफिशियल पार्टनर बन चुकी है आईपीएल के अगले 5 साल के लिए जिन्होंने Dream11 को रिप्लेस कर दिया है। 125 करोड़ हर साल ये देगे आईपीएल को और बोली हुई थी जिसमे ड्रीम 11 103 करोड़ देने के लिए तैयार था लेकिन माय 11 सर्कल 125 करोड़ देने को तैयार हो गई
और ये बोली जीत ली। 
इसके साथ दो और ऑफिशियल पार्टनर ने आईपीएल का दामन थामा है। Angel one Broking और Rupay जो की अगले 5 साल से लिए ऑफिशियल पार्टनर बन चुके है आईपीएल के। 

क्या है Mycircle ? 
जैसा कि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माय 11 सर्कल एक फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म है जो लोगों को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी ,बास्केटबॉल, हॉकी और बेसबॉल सहित बहुत सारे गेम के लिए फेंटेसी टीम बनाने और उनमें भाग लेने की अनुमति देता है। यह प्लेटफार्म 2019 में  Games24×7 द्वारा लांच किया गया था। यह भारत के सबसे लोकप्रिय फेंटेसी स्पॉट प्लेटफार्म में से एक है। 

650 करोड़ रूपये खर्च करेगा My11circle 
पांच सालों में माय 11  सर्कल आईपीएल को ऑफिशियल पार्टनर के लिए कुल 625 करोड रुपए का भुगतान करेगा। क्रिकेट काउंसिल बोर्ड की ओर से घोषणा बाद में होने की उम्मीद है। बता दे कि सौरव गांगुली और शुभमन गिल दोनो माय 11 सर्कल के ब्रांड एंबेसडर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ