Elvish yadav: एल्विस यादव ने जयपुर में एक व्यक्ति को मारा थप्पड़ वायरल हुआ वीडियो !


Elvish yadav update : राजस्थान के जयपुर में बिग बॉस ओटीटी विनर और पॉपुलर यूट्यूब एल्विश यादव का एक व्यक्ति को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।  जयपुर की किसी एक रेस्टोरेंट में एल्विस यादव को किसी व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए देखा गया है। उस वीडियो में  एल्विस यादव के आमने-सामने पुलिस भी है जो उसे कुछ समझते नजर रहे है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया है।

एल्विस यादव ने इस वीडियो को दिया बयान 

इस क्लिप में वह कह रहे हैं,भाई देखो मैटर ये है ना मुझे कोई शौक है लड़ाई करने का ना मुझे हाथ उठाने का शौक है मैं अपने काम से मतलब रखता हुं। मैं चलता हूं नॉर्मल जो मुझे फोटो खिंचवाने को कहता है मैं फोटो खिंचवाता हूं। पर जब कोई पीछे से कमेंट करता है और मां बहन की गाली देता  है तो मैं उसे भी नहीं छोड़ता हूं। और तुम्हे ये भी दिख रहा हो कि पीछे पुलिस भी है कमांडो भी है। यह मेरा पर्सनल था उसने मुझे पर्सनली बोला और मैं साले को थप्पड़ दे मारा। और मुझे इस बात का कोई गम भी नहीं होगी की मुझे कोई रिजल्ट हो। ऐसा ही हूं मैं उसने मुझे गाली दी और मैंने उसे दे दिया अपने स्टाइल में। 

उसके बाद एल्विश के फ्रेंड लव कटारिया ने भी अपने ट्विटर में एक क्लिप शेयर किए थे जिसने एक पर्सन क्लेम कर रहे थे की वो लाइव इस चीज को विटनेस किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ