#ElvishYadav slapping someone at a resturant pic.twitter.com/I720rqPYlY
— The Khabri (@TheKhabriTweets) February 11, 2024
एल्विस यादव ने इस वीडियो को दिया बयान
इस क्लिप में वह कह रहे हैं,भाई देखो मैटर ये है ना मुझे कोई शौक है लड़ाई करने का ना मुझे हाथ उठाने का शौक है मैं अपने काम से मतलब रखता हुं। मैं चलता हूं नॉर्मल जो मुझे फोटो खिंचवाने को कहता है मैं फोटो खिंचवाता हूं। पर जब कोई पीछे से कमेंट करता है और मां बहन की गाली देता है तो मैं उसे भी नहीं छोड़ता हूं। और तुम्हे ये भी दिख रहा हो कि पीछे पुलिस भी है कमांडो भी है। यह मेरा पर्सनल था उसने मुझे पर्सनली बोला और मैं साले को थप्पड़ दे मारा। और मुझे इस बात का कोई गम भी नहीं होगी की मुझे कोई रिजल्ट हो। ऐसा ही हूं मैं उसने मुझे गाली दी और मैंने उसे दे दिया अपने स्टाइल में।
उसके बाद एल्विश के फ्रेंड लव कटारिया ने भी अपने ट्विटर में एक क्लिप शेयर किए थे जिसने एक पर्सन क्लेम कर रहे थे की वो लाइव इस चीज को विटनेस किए।
0 टिप्पणियाँ