Elvish yadav case update : बिग बॉस ओटीटी विनर और फेमस यूट्यूब एल्विस यादव के सांपों का जहर को सप्लायर के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है। FSL जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है। नोएडा पुलिस ने जयपुर FSL का सैंपल भेजा था। FSL रिपोर्ट में कोबरा करैत के सांपों का जहर पाया गया है। फेमस यूट्यूब एलविश यादव समेत सांपों के सफेरो के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। सपेरो के कब्जे से बरामद हुआ सांपों के जहर को जांच के लिए FSL लैब भेजा था और FSL रिपोर्ट में सांप के जहर की पुष्टि हुई है।
इस रिपोर्ट के बारे में इंग्लिश ने आज अपने ब्लॉग में भी जिक्र किया था। उसमें एलविश यादव बोल रहे थे कि रोड से सपेरे पकड़ लिया और कह दिया कि एल्विस का रेप पार्टी। और उसने कहा कि मैंने ऐसे बहुत कैसे देखें जिसमें किसी का नाम फसा दिया जाता है। और उससे पैसे मांगते है लेकिन मुझ से पैसे लेकर दिखाएं।
एल्विश यादव ने आज इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाया है। जिसमे वो इंडियन मीडिया को ट्रोल करते नजर आ रहे है। एल्विश स्टोरी के जरिए ये कहना चाहता है की इंडियन मीडिया गलत न्यूज चलाने के चलते बहुत नीचे गिर गई है।
0 टिप्पणियाँ