IND vs SA : U-19 वर्ल्ड कप में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में पकी की अपनी जगह !

 


IND VS SA UPDATE :U-19 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में इंडिया की रोमांचक जीत । इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दो विकेट से हराया। और फाइनल में अपनी जगह पकी कर ली है। 

कप्तान उदय सहारन और सचिन धास के संदार बैटिंग की वजह इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पकी की है। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए पुरे 50 ओवर में 244 रन बनाया। इस के बाद टीम इंडिया की बहुत खराब शुरुआत होती है। 32 रन पर ही टीम इंडिया की टॉप 4 बैटर ऑउट हो जाते है। उस के बाद कप्तान उदय सहारन और सचिन धास के बीच एक लंबी साझेदारी चली। दोनो के बीच 5वे विकेट के लिए 181 रन साझेदारी चलती है। 

सचिन धास ने 96 रन की पारी खेली और कप्तान उदय सहारन ने 81 रन की पारी खेली। ऐसे में 49 ओवर में 7 गेंद रहते हुए टीम इंडिया ये मैच जीत जाती है। 

अब दुसरा सेमी फाइनल ऑस्ट्रेलिया और पकिस्तान के बीच खेला जाएगा  इस दोनो में से जो टीम मैच जीतती है उस के साथ टीम इंडिया फाइनल खेलेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ