IPL 2024 : आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई में CSK और GT के बीच खेला जायेगा।

Ipl update : जैसे कि आप सभी को पता भी है और पिछले महीने रिपोर्ट भी आई थी कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को होगी अब इस बात की पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल साहब ने भी कर दी है की आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को ही होगी। 

चन्नई में होगा पहला मुकाबला।

एक और अपडेट आ रही है की अगर आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च को होता है तो पहला मैच चन्नेई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। एक रिपोर्ट में ही अरूण धूमल ने बताया था की हम प्लैनिंग कर रहे है की चन्नेई में ही ओपनिंग मैच करे।

पहला मुकाबला CSK और GT के बीच खेला जाएगा। 

अगर पहला मैच चेन्नई में होता है तो आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग तो खेलेगी ही और और इसके अगेंस्ट गुजरात टाइटन खेल सकती है। हालांकि इस बात की कन्फर्मेशन नहीं हुई है। लेकिन यह बात कंफर्म है कि चेन्नई सुपर किंग अपना पहला मैच अपने होमटाउन में खेलते हुए नजर आ सकती है। लेकिन आईपीएल में एक प्रतिष्ठा है कि जो टीम फाइनलिस्ट होती है  जो फाइनल मैच खेलती है वहीं अगले साल की ओपनिंग मैच खेलते है। आईपीएल 2023 गुजरात टाइटन और चन्नई सुपर किंग के बीच में फाइनल हुआ था। तो ऐसे में इस साल चेन्नई और गुजरात के बीच ओपनिंग मैच हो सकता है। 

आईपीएल कहा होगा

आईपीएल गवर्नर काउंसिल के चेयरमैन ने यह कह दिया है की आईपीएल 2024 इंडिया में ही होगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास बैकअप प्लान भी है।  फ्रेंचाइजी को एक खत लिखकर यह चीज बताया भी गया है कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि आईपीएल इंडिया में ही हो लेकिन कुछ होता है तो बैकअप के लिए तैयार रहे। लेकिन 99 परसेंटेज चांस है की इंडिया में ही होगा। और ये बता भी कन्फर्म हो गया है की आईपीएल फेज में होगा। 15 दिन का जो कार्यक्रम होगा वह इनिशियली एनाउंस्ड कर दिया जाएगा।और इस के आगे का कार्यक्रम इलेक्शन के बाद होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ