Ipl update: आईपीएल 2024 का कार्यक्रम आज शाम में 5:00 बजे होते नजर आएगा जिसमें शुरू के 10 से 12 मैच का शेड्यूल बता दिया जाएगा। जैसे कि आप सभी को पता भी है की 22 मार्च को आईपीएल का ओपनिंग मैच होगा और 26 मई को फाइनल खेला जाएगा चेन्नई में ही होगा पहला मुकाबला। और चेन्नई सुपर किंग ही पहला मुकाबला खेलेगी और अब यह देखना है कि उनका अपोनेंट टीम कौन होगा गुजरात टाइटंस ही होना चाहिए लेकिन बीच-बीच में ये खबर भी आ रही है कि आरसीबी हो सकती है। आरसीबी हो या गुजरात टाइटन आज शाम को 5:00 बजे पता चल ही जाएगा।
Which of these clashes would get your 🗳️ for the 💥opening fixture of #TATAIPL2024?
0 टिप्पणियाँ