KKR team update : KKR की टीम में आखिरी में एक रिप्लेसमेंट साइन कर दी है। Gus Atkinson अब आईपीएल 2024 नही खेलेंगे इन के जगह पर केकेआर ने Dushmantha chameera को साइन कर लिया है। केकेआर ने दुष्मंथा चमीरा को उनके बेस प्राइस 50 लाख में साइन किया है।
गौतम गंभीर ने फिर एक बार दुष्मंथा चमीरा के लिए प्यार दिखाई ही दिया। गौतम गंभीर दुष्मंथा चमीरा को बहुत मानते है। और एक बार फिर वह दुष्मंथा चमीरा को रिप्लेसमेंट के तौर पर ही लेकिन टीम में शामिल कर ही लिया।
🚨 NEWS 🚨@KKRiders name Dushmantha Chameera as replacement for Gus Atkinson.
— IndianPremierLeague (@IPL) February 19, 2024
More details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/ioBPp22mGi
इंग्लैंड के बहुत सारे खिलाड़ी इस आईपीएल ये करते नजर आ रहे है। की हम अपना नाम ऑक्शन में रखेंगे और जब कोई टीम हमे ले लेगी तो हम अपना नाम वापस ले लेंगे। Gus Atkinson भी इस लिस्ट में आ चुके है इससे पहले इस सीजन में भी बैन स्टॉक, जो रूट और मार्क वुड भी ये कर चुके है।
0 टिप्पणियाँ