IPL 2024 : Lucknow super Giants में mark wood के जगह shamar joseph की एंट्री !


 Lucknow super Giants update : shamar joseph वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में उनके ही किला काबा को हिलाकर रख दिया। शमर जोसेफ ने काबा के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट लेकर ऑस्ट्रिया को हिलाकर रख दिया। इसही वजह से वेस्टइंडीज की टीम 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीत पाई।  

Shamar joseph अब आईपीएल में लखनऊ की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। शमर जोसेफ ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में एंट्री ली है। Lucknow super Giants ने शमर जोसेफ को 3 करोड़ में अपनी टीम में साइन कर लिया है। शमर जोसेफ का यह पहला आईपीएल सीजन होगा। आपको यह भी बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमर जोसेफ ने टेस्ट में डेब्यू किया था। शमर जोसेफ ने अपने करियर के पहले ही गेंद पर टी स्मिथ को आउट कर दिया था।

Shamar joseph का करियर कैसा था? 

Shamar joseph का करियर बेहद मुश्किलों से भरा रहा है । शमर जोसेफ वेस्ट इंडीज के एक छोटे से गांव बराकरा के बिलॉन्ग करते है। शमर जोसेफ पांच भाई और तीन बहन के बड़े परिवार में पले बरे है। जो पहले प्लास्टिक के बोल से बोलिंग किया करता था और किसी समय परिवार चलाने के लिए गार्ड का नौकरी करना पड़ा था। अब ये खिलाड़ी दुनिया के सबसे बड़ा लिग आईपीएल में खेलने के लिए तैयार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ