IPL 2024 : Rishabh pant खेलेंगे IPL 2024 , impact player बनकर करेंगे बैटिंग पर कैप्टंसी तय नहीं !

Rishabh pant comeback : दिल्ली कैपिटल के कोच रिकी पोंटिंग की तरफ से स्टेटमेंट आया की ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के लिए तैयार है। बहुत मेहनत की है इस लड़के ने एक्सपेक्ट नहीं था कि इतनी जल्दी वापसी कर लेंगे। रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत टीम में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे ये 100 परसेंट तय है लेकिन कीपिंग और कैप्टंसी अभी तय नहीं है।

इंपैक्ट प्लेयर क्या है

मैच के दौरान दोनों टीम अपने एक एक प्लेयर को आराम देकर किसी नए प्लेयर को मैदान सब्सीट्यूट के रूप में उतार ती है। 

आप को ये भी बता दे की  30 दिसंबर 2022 के बाद से ऋषभ पंत कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले है। 30 दिसंबर 2022 को ही ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था और बुरी तरह से घायल हो गए थे उनका पैर पूरी तरह से मुड़ गया था। कई सारे सवाल उन पर उठ रहे थे लेकिन ऋषभ पंत ने काफी मेहनत की और 10 फरवरी 2023 को वो पहली बार बैसाखी आए थे और 16 जनवरी 2024 को वो टीम इंडिया के प्रैक्टिस में भी गए थे। और सब प्लेयर से बात भी की थी। 

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पंत कितने मैच खेलेंगे यह क्लियर नहीं है। कैप्टंसी और कीपिंग ये भी क्लियर नहीं है। हालांकि ऋषभ जितने भी मैच खेले वह हमारे लिए बोनस प्वाइंट रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ