1) ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल के को ऑनर ने ये बात कन्फर्म कर दी है कि ऋषभ पंत अब कैप्टन के तौर पर आईपीएल 2024 खेलेंगे। ये बात पूरी तरह से ऑफिशियल है। लेकिन ये भी बात सामने आ रही की कीपिंग नही करेगे। तो कुल मिलाकर ये बात साफ है की बतौर कैप्टन और बैटर ऋषभ पंत आईपीएल खेलेंगे।
2) एनरिक नोकिया
एनरिक नोकिया की ये अपडेट आ रही है की वो पूरी तरह से फिट है और तयार है आईपीएल 2024 के लिए ऐसा दिल्ली कैपिटल के को ऑनर ने कहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने ने कहा वो 80 से 90 परसेंट फिट है। और आईपीएल के पहले मैच से एवलेबल रहेंगे।
3) झे रिचर्डसन
झे रिचर्डसन को लेकर ये अपडेट आ रही है की उसकी रिकवरी चल रही लग रहा है वो शुरू के कुछ मैच नही खेलेंगे।अगर रिकवरी नही होगी तो दिल्ली उनको रिप्लेस भी कर सकती है।
4) हैरी ब्रुक
हैरी ब्रुक को लेकर ये अपडेट आ रही है की वो नंबर 6 पर बैटिंग करेंगे और फिनिसर का रोल निभा सकते है। ये बात दिल्ली कैपिटल के को ऑनर ने कन्फर्म की है।
5) डेविड वार्नर
डेविड वार्नर के लेकर अपडेट आ रही है की वो किसी चीज के इंजरी को लेकर जुज रहे है। और इंजरी थोड़ी सी सीरियस है। और इस इंजरी से रिकवर होने में हफ्ते 10 दिन लग सकते है।
0 टिप्पणियाँ