IPL 2024 : क्या विराट कोहली आईपीएल नही खेलेंगे !


 Virat Kohli update : सुनील गावस्कर ने हाल फिलहाल में विराट कोहली पर कमेंट करते हुए बोला की वो तो अभी बाहर चल रहे है। हमे नहीं पता वो कब तक आए शायद हो सकता है वो आईपीएल भी नही खेलें सुनील गावस्कर की यही बात आरसीबी के सभी फैन को हरण करके रख दिया है। लेकिन सुनील गावस्कर के बोलने के अंदाज से लग रहा था की वो ये बात मजाकिया अंदाज में बोले थे। 

और सुरेश रैना ने भी विराट कोहली पर कमेंट किया है की csk तो मेरी फैवरेट है ही और अगले साल csk तो ट्राफी जीती ही थी। लेकिन मै चाहता हु की इस साल आरसीबी आईपीएल गीते। विराट ने बहुत मेहनत की है विराट को इस साल आईपीएल जितनी चाहिए।

विराट कोहली का आईपीएल में नहीं खेलने की बात पर सोशल मीडिया पर बहुत बातचीत चल रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ