JDU MLA UPDATE : जेडीयू विधायक बीमा भारती के पति बेटा और कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन राइफल और बड़ी संख्या में गोलियां बरामद होने के कारण उन्हे बाढ़ जेल भेजा गया है। बीमा भारती ने इंटरव्यू में कहा कि फ्लोर टेस्ट में नहीं पहुंचने के कारण उनके पति और बेटा को फसाया गया है।
बीमा भारती ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि फ्लोर टेस्ट के कारण उनके बेटे को बंधक बनाया। बेटी और पति को मारने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। उन्होंने ये तक कह दिया की मेरे बेटा का अपहरण किया गया। सरकार का धौस दिखाकर पुलिस मेरे बेटा को ले गई। उन्होंने जदयू विधायक लेसी सिंह पर आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया सरकार हमें टॉर्चर कर रही हैं। आगर बेटे को कुछ हुआ तो लेसी सिंह पर हत्या का मामला दर्ज करवाने की बात कही।
उन्होंने लास्ट में कहा कि मैं माननीय नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि इस तरह के व्यवहार करना बंद करें किसी को टॉर्चर मत करिए। करना है तो हम पर एफआईआर कीजिए मेरे बेटे को छोर दीजिए। और ये सब चीज हम पर जानबूझ कर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ