Poonam Pandey Death : पूनम पांडे की मौत, 32 साल में सर्वाइकल कैंसर की वजह से क्या ये न्यूज सच है या फेक !



Poonam Pandey death : पूनम पांडे की डेथ की खबर अभी सोशल मीडिया पर चल रही है लेकिन उनके फैमिली की तरफ से अभी कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। उनकी डेथ बॉडी की फोटो अभी तक सामने नहीं आया है। सिर्फ एक पोस्ट आया है इंस्टाग्राम पर जिसमें बताया गया है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी डेथ हो गई।


 पूनम पांडे की आज डेथ हो जाना और कोई फोटो ना आना इस से ये भी लग रहा है की पूनम पांडेय की डेथ हुई है की नही। आपको यह भी बता दे की 2 दिन पहले पूनम पांडे फोटो शूट पर गई थी। जिसके साथ पूनम पांडे फोटो शूट पर थी उसने कहा था कि पूनम पांडे फिट एंड फैन है। उनके करीबियों का कहना कि शायद आईडी हैक हो गई है। 

उनके मैनेजर पारुल चावला की तरफ से उनकी डेथ की कन्फर्मेशन की गई है। उनके करीबी अभी तक खामोश है। 
कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन भी नहीं है उनकी फैमिली ने भी छुपी साथ रखी है। पूनम पांडे का होमटाउन कानपुर में है उनके मैनेजर की तरफ से कहा जा रहा है कि उनकी अंतिम संस्कार कानपुर में होगा। 

पूनम पांडे के क्लोज फ्रेंड ने एक दो अखबारों और न्यूज चैनल से भी बातें की और उसने कहा मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है मैं भी कोशिश कर रहा हूं कि पूनम पांडे से बात करो लेकिन कांटेक्ट नहीं हो रहा है। उनकी ड्राइवर एक कह रहा की मैडम दो दिन पहले फिट थी शूटिंग में बिजी थी। 
उनकी बहन का भी फोन बंद आ रहा है। अभी तक पूनम पांडे की डेथ की कंफर्मेशन नही हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ