T20 WC : BCCI ने ऐलान कर दिया है कि रोहित शर्मा ही रहेंगे T20 WC 2024 के कैप्टन !


 T20 WC update: सोशल मीडिया पर बहुत कंट्रोवर्सी चल रही थी कि क्या रोहित शर्मा ही रहेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024 के कैप्टन या हार्दिक पांड्या लेकिन बीसीसीआई सचिन जय शाह ने कन्फर्म कर दिया है की रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही T20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। उन्होंने एक इवेंट में यह साफ किया कि 2023 वर्ल्ड कप हम बहुत अच्छा खेले अभी उम्मीद यही है कि 2024 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया वर्ल्ड कप उठायेगी। तो अब यह बात क्लियर है फाइनल है कि T20 वर्ल्ड कप मैं हार्दिक पांड्या नही रोहित शर्मा ही कैप्टन दिखाई देंगे। इस बीच इंडिया और इंग्लैंड के टेस्ट मैच में इंडिया के हारने के कारण रोहित के कैप्टंसी पर बहुत सवाल उठ रहे थे। लेकिन जय शाह ने सब को बता दिया की रोहित शर्मा बेस्ट कैप्टेंसी करते है और रोहित शर्मा ही T20 वर्ल्ड कप 2024 में कैप्टन रहेंगे। 

हालांकि इस बीच जय शाह और हादिक की एक फोटो बहुत वायरल हो रही थी। जिस में लोग ये कह रहे थे की दोनो ही गुजरात के है तो कोई कनेक्शन बैठ जाए हार्दिक कैप्टन बन जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोहित शर्मा ही T20 वर्ल्ड कप के कैप्टन रहेंगे ये जय शाह ने कन्फर्म कर दिया है। 

अब सब यही चाहेंगे कि रोहित शर्मा के कैप्टेंसी में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप 2024 जीते और T20 वर्ल्ड कप  रोहित शर्मा के हाथ में रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ