U-19 WC : IND vs AUS में होगा फाइनल क्या रोहित-कोहली का बदला ले पाएगा उदय सहारन !


IND vs AUS final : ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गई है अब 11 फरबरी को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल होगा । 

आपको ये बता दे की U-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रिला दो बार इंडिया के साथ फाइनल खेली है। और दोनो बार इंडिया फाइनल जीती है।  साल 2012 में कप्तान थे उन्मुक्त चांद इंडिया टीम चेज कर रही थी और कप्तान ने सतकिये पारी खेल कर अंदर19 वर्ल्ड कप जिताया था। उसके बाद फिर 2018  में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना था उस बक्त कप्तान थे पृथ्वी शॉ और उस टीम में थे सुमन गिल इस दोनो खिलाड़ी के अच्छे परदर्सन के कारण इंडिया फिर एक बार फाइनल जीत जाती है। 


19 नवंबर 2023 को रोहित शर्मा, (Rohit Sharma) विराट कोहली ( virat Kohli) जसप्रीत बुमराह ( jasprit Bumhra) से लेकर मोहम्मद शमी ( shami ) और हर भारतीय खिलाड़ी की आंखों में आंसू और स्टेडियम में सुन पड़े क्रिकेट फैंस वह मंजर भला कौन भूल सकता है। अब भारत के युवा क्रिकेट के पास उस हार का बदला लेने का मौका है। जब अंदर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना आस्ट्रेलिया से होगा तो हर भारतीय यही जाएगा कि जूनियर टीम जीते कम से कम यह सीनियरों के दर्द पर मरम्मत का काम करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ