मुलताल सुलताल से मैच चल रहा था और इस मैच के बीच जब बाबर आजम डॉगआउट में बैठे थे। और उनके पीछे जो मुलतान के फैन थे जो की पाकिस्तान के थे वो बाबर आजम का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
जिम्बाबर क्या है।
जिम्बाबर जो है वो जिम्बाबे और बाबर को मिलाकर कहा जाता है। फैन जिम्बाबर से ये कहना चाहते है की बाबर आजम छोटे छोटे टीम के साथ खेल कर रन बना लेते है और इस से वो दुनिया के नंबर 1 प्लेयर बन गए।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग बाबर को ट्रोल भी कर रहे हैं और कुछ लोग बोल रहे है की मूलतान के फैन से ये उम्मीद नहीं था। अगर आप किसी सोशल मीडिया पर जाकर जिम्बाबर सर्च करेगे तो बाबर आजम का नाम ही आएगा।
0 टिप्पणियाँ