Elvish yadav vs maxtern : एल्विस यादव ने मैक्सटर्न के साथ मारपीट पर दिया जवाब कहा मेरे पूरे परिवार को जिंदा जला देने की दी थी धमकी ।

 


Elvish yadav vs maxtern update : मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर ने एल्विस यादव पर मारपीट का आरोप लगाया था । अब इसको लेकर एल्विस यादव ने भी अपना पक्ष रखा है । मैक्सटर्न ने गुड़गांव में एल्विस के खिलाफ FIR भी लिख आया था। एल्विस ने इस मामले को लेकर इंस्ट्रामग्राम पर वीडियो जारी किया है इसमें उन्होंने बताया, 

बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही है। मुझको लेकर एक वीडियो तो आप ने देखा ही होगा जिसमे मैं मैक्सटर्न पर हाथ उठा रहा हु। मैक्सटन ने एक वीडियो में मुझे गुंडा कहा है और कह रहा है कि मैं उसे मारने की कोशिश की है और मेरे किलाफ ,अरेस्ट एल्विस यादव का ट्रेंड भी चलवा दिए। और उसे वीडियो के आधार पर आप लोगों ने मुझे मुजरिम करार कर दिया है। की एल्विस गुंडा है, बदमास है। इसे पॉलिटिक्स सपोर्ट है मैं सारी बातें एक एक करके क्लियर करूंगा।

 मैं चाहता हूं कि एक साइड की स्टोरी आप ने सुनी दूसरी साइड की स्टोरी भी सुनने जानने का हक है और मुझे सुनने का भी हक है। जो लोग विक्टिम कार्ड खेल रहे है और मेरे किलाफ आवाज उठा रहे हैं। मुझे इसकी पूरी आदत है मैं यह 2020 से झेल रहा हूं। यह जो लेफ्ट लॉबी इकट्ठी हो जाती है... सब सुनो आप उसका ( मैक्सटर्न का) ट्विटर हैंडल खोलो जब में बिग बॉस में था और इस बात को 8 महीने हो गए है। 8 महीने से आप ने देखा की की मै क्या कर रहा हूं। मैक्सटर्न के साथ और मैक्सटर्न मेरे साथ क्या कर रहा है। उसका हर ट्वीट मेरे खिलाफ ही होता है। अक्सर वो मुझे पोक करता है। 

शूट के दौरान बीच-बीच में मैक्सिकन से मेरी मुलाकात हो जाती थी । तब मैंने सोचा कि यह मेरे फैन को गवार क्यों कहता है और मुझे खराब क्यों कहता है फिर पता चला कि यह फॉलोवर्स के लिए करता है। और वह यह सभी के साथ करता है फिर मैं भी इसके मजे लेने शुरू कर दिए यह हर मामले के पीछे पड़ने लगा फिर मैं इसका नंबर लिया और पूछा कि तू यह सब क्यों करते हो इसने बोला कि मिल लेते हैं। इसने हमारे सारी चैट अपने सोशल पर पोस्ट कर दी। फिर मैंने इसे अपने घर की लोकेशन भेजी कि मेरे घर आ जो बात करते हैं मैंने उसे बोला भी कि मैं मानूंगा नहीं घर में अतिथि भगवान होते हैं लेकिन उससे मिलने से पहले मुझे अपनी मम्मी से मिलने जाना था। लेकिन इसने बोला कि तुझे और तेरे घर वालों को जिंदा जला दूंगा। इसके बाद मैं इसके लिए अब शब्द इस्तेमाल किए तो मैं इसकी लोकेशन मंगवाया यह अपने दोस्त की दुकान पर पूरे सेटअप करके बैठा था।

कहानी की शुरू कहा से हुई थी ?

आईएसपीएल ( ISPL) का चैरिटी मैच हुआ था जिसमे एल्विस और मुनव्वर के साथ का फोटो बहुत वायरल हो रहा था। और इस फोटो के कारण एल्विस बहुत ट्रॉल हो रहे थे तब मैक्सटर्न ने भी एल्विस को पुराना वीडियो पर एल्विश और मुनव्वर का फोटो लगाकर ट्रोल किया किया। इसके बाद एल्विस ने x पर मैक्सटर्न से पूछा तू दिल्ली में ही रहता है न सोचा याद दिला दी । और मैक्सटर्न ने लिया थैंक्यू भाई इसके बाद एल्विस और मैक्सटर्न एक कपड़े की दुकान में मिला और एल्विस ने मैक्सटर्न को पीटा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ