KKR team update : KKR की तरफ से यह खबर आ रही है कि आईपीएल 2024 के लिए 15 मार्च से वह अपनी ट्रेनिंग कैंप शुरू करने वाले है। और ये ट्रेनिंग कैंप अपने होमग्राउंड कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होगी।
एक और अपडेट आ रही है की आईपीएल 2024 के सबसे मंहगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क भी 17 मार्च से इस ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन करेगे और लगभग 8 साल बाद मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में खेलते नजर आएंगे। और ये कैंप लगभग एक हफ्ता चलेगा।
और पिच को लेकर ये रिपोर्ट आ रही है की पिच क्यूरेटर से बातचीत में उस ने बोला है की हम ऐसा पिच बनायेगे जिस में स्पिनर को थोड़ी मदत मिलेगी और ऐसा पिच रहेगा जिस में बल्ले पर बोल आएगी और अच्छा रन भी बनेगा।
0 टिप्पणियाँ