IPL 2024 : आईपीएल 2024 आरसीबी प्लेइंग 11

RCB playing 11 update : आरसीबी टीम की प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है। विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर 3 पर रजत पाटीदार नंबर 4 पर ग्लेन मैक्सवेल नंबर 5 पर कैमरन ग्रीन नंबर 6 पर विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक नंबर 7 मनोज भांडागे नंबर 8 पर मयंक डागरी नंबर 9 पर अल्जारी जोसेफ नंबर 10 पर मोहम्मद सिराज और नंबर 11 पर यश दयाल या विजय कुमार 

1) विराट कोहली (बल्लेबाज़)
2) फाफ डू प्लेसिस (बल्लेबाज़)
3) रजत पाटीदार (बल्लेबाज़)
4) ग्लेन मैक्सवेल (ऑलराउंडर)
5) कैमरन ग्रीन (ऑलराउंडर)
6) दिनेश कार्तिक (बल्लेबाज़ और विकेटकीपर) 
7) मनोज भांडागे (ऑलराउंडर)
8) मयंक डागरी (गेंदबाज)
9) अल्जारी जोसेफ (गेंदबाज)
10) मोहम्मद सिराज (गेंदबाज)
11) यश दयाल या आकाश दीप (गेंदबाज)

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी इस समय बहुत अच्छे लय में है हो सकता है वो भी प्लेइंग 11 में दिख सकते है। अब आरसीबी के फैन भी यही उम्मीद करेगे की सालो की इंतजार खत्म हो और आरसीबी अपना पहला आईपीएल ट्राफी अपने नाम करे। 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ