IPL 2024 : आईपीएल 2024 से बाहर हुए पूरे 8 प्लेयर जानिए कौन हुआ अंदर और कौन हुआ बाहर !


 Ipl update : आईपीएल 2024 से बाहर हुए पूरे 8 प्लेयर आईपीएल शुरू होने में अब बस कुछ समय ही बाकी है। और आईपीएल से एक दो नही पूरे आठ प्लेयर बाहर हो चुके है। प्लेयर के बाहर होने से आईपीएल के सभी फ्रंचाजी परेशान हो गए है। चलिए देखते है कौन है वो खिलाड़ी जो आईपीपीएल 2024 में नही खेलते नजर आयेंगे। 

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल से पहले आईपीएल के सभी टीम को झटका लगा है। क्योंकि आईपीएल के स्कॉर्ड में सामिल होने वाले कई प्लेयर जो की अपने फिटनेस और किसी निजी कारण से बाहर हो गए है। 

1) मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटन के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी मोहम्मद मोहम्मद शमी अंकल इंजरी से जूज रहे है। वर्ल्ड कप 2024 से वो अभी तक ग्राउंड पर नहीं दिखे है। और हालही में वो लंदन में अंकल इंजरी को लेकर इलाज कबाए है। 

2) मैथ्यू वेड 

गुजरात टाइटन को ही दुसरा झटका उनके स्टार ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू वेड से लगा है। मैथ्यू वेड आईपीएल के शुरू के कुछ मुकाबले नही खेलेंगे क्योंकि वो ऑस्ट्रिया के गरेलू लीग में खेलेंगे। 

3) मार्क वुड 

लखनऊ सुपर जॉइंट  के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। इस से लखनऊ सुपर जॉइंट को झटका लगा है । लेकिन लखनऊ सुपर जॉइंट ने मार्क वुड के जगह पर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज समार जोसेफ को अपने टीम में सामिल कर लिया है। 

4) प्रसिद्ध कृष्णा

राजस्थान रॉयल भी अपने खिलाड़ी से इंजरी से परेशान है अब प्रसिद्ध कृष्णा भी इंजरी के कारण आईपीएल 2024 नही खेलेंगे । 

5) गस एटकिंसन , जेसन रॉय 

कोलकाता को भी इंग्लैंड के खिलाड़ी ने बहुत परेशान किया है । इंग्लैंड के स्टार ओपनर पजेसन रॉय और इंग्लैंड के ही स्टार बॉलर गस एटकिंसन ने भी आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। हालाकि कोलकाता ने जेसन रॉय के जगह पर इंग्लैंड के ही विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को टीम में सामिल किया है और दुष्मिंता चेमिरा भी गस एटकिंसन की जगह टीम में सामिल हुआ है। 

6) डेवोन कॉन्वे

चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी अपने अगंगुठा के चोट के कारण आईपीएल 2024 से बाहर होगे है। 

7) हैरी ब्रुक 

और दिल्ली को भी एक झटका लगा है । हैरी ब्रुक ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ