IPL 2024 : Aiden Markram से छिनी IPL में कप्तानी, Pat Cummins बने नए कप्तान

 


IPL UPDATE : आईपीएल 2024 से पहले SRH ने अपने कैप्टन एडेन मार्क्रम से कप्तानी छिन ली है और आईपीएल 2024 के लिए SRH ने ऑस्ट्रिया के तेज गेंदबाज pat Cummins को नया कैप्टन बनाया है।  

SRH ने पेट कमिंस को आईपीएल 2024 एक्शन में 20.50 करोड़ में खरीदा है। पेट कमिंस ने पिछले साल ही अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप जिताया है। 

2023 में एडेन मार्क्रम की कप्तानी बहुत खराब रही थी। एडेन मार्क्रम की कप्तानी में SRH सिर्फ चार ही मैच जीत पाई थी। 

आपको बता दे आईपीएल का सीजन17  22 मार्च से शुरू हो रहा है। और आईपीएल 2024 में SRH अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होना है।

आब बस यही देखना है कि पेट कमिंस SRH के नए कप्तान के रूप में अपने टीम को आईपीएल जीता पाते है की नही। एसआरएच के फैन यही उम्मीद करेंगे की जैसे पेट कमिंस ने ऑस्ट्रिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जिताया वैसे ही आईपीएल जिताए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ