ISPL : Munawar ने लिया सचिन तेंदुलकर का विकेट। एल्विस यादव और मुनव्वर फारुकी के बीच दिखा दोस्ती।


 ISPL 2024 update: भारत का पहला टेनिस बॉल क्रिकेट लीग इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग ( आईएसपीएल ) का आगाज मुंबई के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में बुधवार को हुआ।टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कई क्रिकेटर,इंस्टाग्रामर, यूट्यूब और बॉलीवुड स्टार आए थे। ओपनिंग सेरेमनी के दिन एक चैरिटी मैच हुआ सचिन तेंदुलकर का मास्टर 11 और अक्षय कुमार का खिलाड़ी 11 इस दोनो टीम में कई यूट्यूब और बॉलीवुड स्टार थे जैसे बिग बॉस ओट विनर एल्विस यादव, बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी अक्षय कुमार, सुरेश रैना,इरफान पठान, युटुब गौरव तनेजा, इंस्टाग्राम और रियाज अली, अमीर हुसैन जिसका दोनो हाथ नही था लेकिन वो अपने गर्दन से बेट पकड़कर क्रिकेट खेला करते है और अपने पाओ से बोलिंग करते है। क्रिकेट के प्रति जज्बे को देख कर सचिन तेंदुलकर ने उन्हें जम्मू कश्मीर से बुलाया था। 

मुनव्वर फारुकी ने सचिन तेंदुलकर को आउट किया। 
इस मैच में चैंपियन बल्लेबाज को बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी ने आउट किया,जब सचिन तेंदुलकर 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने मुनव्वर फारुकी के गेंद पर टॉप शॉट खेलने को चाहा लेकिन एज लगकर फिल्डर के हाथ में चला गया। और सचिन तेंदुलकर आउट हो गए। 

एल्विस यादव और मुनव्वर फारुकी के बीच दोस्ती दिखा।
अक्सर मुनव्वर और एल्विस के बीच कंट्रोवर्सी होती रहती है लेकिन इस मैच के दौरान मुनव्वर और एल्विस के बीच दोस्ती दिखाई दी और जब एल्विस बोलिंग करने आए तो मुनव्वर ने एल्विस के पहले ही बोल पर छक्का मार दिया और एल्विस ने अपने ओवर के लास्ट बोल पर मुनव्वर को आउट कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ