Elvish yadav update: फेमस यूट्यूब और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विस यादव हर समय अपने अजीबो गरीब कारनामे के कारण चर्चा में रहते हैं कुछ टाइम पहले एक व्यक्ति को रेस्टोरेंट में थप्पड़ माने के कारण हालांकि उन्होंने कारण बताया कि उनके मां बहन को गाली देने के कारण वो अपना आपा खो बैठे और उस व्यक्ति को थप्पड़ मारा। ये विवाद थोड़ा शांत किया हुए एक और विवाद सामने आ रहा है बताया जा रहा है की एल्विश यादव ने एक और व्यक्ति के साथ मारपीट की है वो व्यक्ति कोई और नहीं फेमस यूट्यूब maxtern है इनका असली नाम सागर ठाकुर है।
सागर ठाकुर जिन्हे आप maxtern के नाम से जानते है । इन्होंने खुद x पर वीडियो शेयर कर के बताया कि एल्विस यादव और उनके साथी ने उनके साथ मारपीट की है । मैक्सटर्न ने वीडियो में कहा की जान से मारने की धिमकी दी है मैं तो अकेला था एल्विष भाई साथ में सात आठ बंदे लाए थे। मैं अकेला लारा थोड़ी सी चोट लगी है मैं ठीक हुं।8-10 Elvish’s man vs Maxtern!
— Maxtern (@RealMaxtern) March 7, 2024
Video shubhah daalta kya ladaee hui h ! pic.twitter.com/HsKyrVmREr
बताया जा रहा है कि आईएसपीएल के दौरान एल्विश और मुनव्वर के बीच जो दोस्ती देखने को मिली उस ही पर मैक्सटर्न ने कुछ कटाक्ष किया था। उसी के कारण एल्विश यादव घुसा हो गए और एल्विस ने x पर मैक्सटर्न को टैग करके लिखा था तुम दिल्ली में ही रहते हो न सोचा बता दू तब मैक्सटर्न ने लिखा था थैंक्यू भाई और उसके बाद एल्विश ने मैक्सटर्न को किसी जगह पर बुलाया और उस के साथ मारपीट की।
Full-Kalesh b/w You tuber Elvish Yadav and Real Maxtern yesterday night (With Audio) pic.twitter.com/s8DMjB1qOV
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 8, 2024
मैक्स्टर्न और एल्विस के बीच किया हुआ था ये पूरी बात अभी तक सामने नहीं आया है। अब बस ये देखना है की इस पर एल्विश यादव क्या बोलते है।
0 टिप्पणियाँ