Viral video: यूपी के बाराबंकी जिले से बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। आरोप है की इस अश्लील वीडियो में महिला के साथ उपेंद्र सिंह रावत ही है।
लेकिन संसद और उनकी टीम की तरफ से इस वीडियो को फर्जी और एडिटिंग बताया गया है। बीजेपी सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने इस वीडियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। यह वीडियो इस समय में वायरल हुआ है जब एक बार फिर उनको बाराबंकी जिले से लोकसभा का टिकट मिला है। उन्होंने इस वीडियो के बारे में सफाई दिया है की ये किसी का 2022 या 2023 का वीडियो है जिसमे में मेरा चेहरा लगाया गया है और जब कल मेरा टिकट फाइनल हुआ है तो इस वीडियो को वायरल किया है। में इस वीडियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है मैं हंड्रेड परसेंट दबा करता हु की ये वीडियो मेरा नही है ये Al का मामला है इस तरह के कई वीडियो के तमाम केस आए है और लोगो को फसाया गया है।
ये वीडियो तब वायरल हुआ है जब उनको लोकसभा का टिकट मिले 24 घंटा भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा है की ये वीडियो डीप फेक तकनीक से बनाया गया है और जब तक निर्दोष साबित नही हो जाऊंगा तब तक चुनाव नहीं लडूंगा।मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा
— Upendra Singh Rawat (@upendrasinghMP) March 4, 2024
0 टिप्पणियाँ