उस ही के बाद ध्रुव राठी ने एक वीडियो पोस्ट किया था उस में वो कहे थे की स्वाति मालीवाल के साथ कोई शारीरिक हमला नही हुआ है।
उस वीडियो में ध्रुव राठी ने क्या कहा?
ध्रुव राठी ने कहा की जब 13 मई को स्वाति मालिवान ने कहा की अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मेरे पर बिना किसी बात के शारीरिक हमले किए और चिलाने लगे इस बात के तीन दिन बाद स्वाति मालिवान ने पुलिस में शिकायत की इस में वो बहुत गंभीर आरोप लगाई कहा की उन्हे लातो से मारा गया और उसे बहुत दर्द हो रहा था । उस के बाद एक वीडियो सामने आया जिस में वो खुद की वैभव कुमार और सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्र भाषा में बात करते हुए दिख रही थी । तीन से चार दिन बाद जब स्वाति पुलिस के साथ दिखी तो वो लगराते हुए दिखी उस के बाद एक और वीडियो सामने आया जिस में वो सीएम हाउस से बाहर निकली तो वो बड़ी तेजी से निकली और वो कूद के गई थी । क्या स्वाति यहां पर झूठा आरोप लगा रही थी । आम आदमी के नेता आतिशी ने कहा की अरविंद केजरीवाल को पसाने के लिए बीजेपी की ये एक साजिश थी । उसके बाद वैभव कुमार ने भी स्वाति के खिलाफ आरोप लगाया की उस दिन स्वाति के पास कोई अपॉइंटमेंट नहीं थी तब भी वो रेजिडेंशियल एरिया में घुसने की कोशिश की ओर मैं ने उससे रोक ने की कोशिश की तो उसे गुस्सा आ गया तब स्वाति ने मुझे दक्का मारा और कहा मैं तुम्हे झूठे केस में फसा दुगा।
उस के बाद स्वामी ने एक ट्वीट किया जिस में इस ने बताया कि उसे बहुत हेट मिल रहा है। उस ने कहा उसे बहुत थ्रेड भी आ रहे है और उस ने बताया कि ध्रुव राठी के वन साइड वीडियो के कारण उसे और हेट मिल रहा है । और उसने कहा की मुझे बहुत दवाब दिया जा रहा है की विभव के खिलाफ मामला को हटा लेने के लिए । और उस ने कहा की उस के बाद मै ने ध्रुव को कॉल भी किया लेकिन ध्रुव कॉल नही उठा रहे है ।
और स्वाति ने लास्ट में दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए कहा जो भी मुझे थ्रेड दे रहा है और जो भी इस केस में सामिल है मैं उस के खिलाफ सक्त कार्रवाई करूंगा।
0 टिप्पणियाँ