Elvish yadav vs Dhruv rathee : बिग बॉस ओटीटी विनर और चर्चा में रहने वाले यूटुबर एल्विश यादव और ध्रुव राठी अक्सर एक दूसरे को रोस्ट करते रहते है ।
जब ध्रुव राठी बीजेपी के खिलाफ लगातार वीडियो निकाल रहते थे और चर्चा में थे । तब एलविश यादव ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा 2020 लोडिंग इस का मतलब है 2020 में एलविष यादव रोस्ट किया करते थे पर उस के बाद एल्विस ने रोस्ट छोर दिया। अब ध्रुव राठी के रोस्ट के साथ फिर से स्टार्ट करेगा। ध्रुव राठी अपने एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो के बजे से जाने जाते है। ध्रुव राठी जब लगातार बीजेपी की खिलाफ़ वीडियो निकाल रहे थे तो ये बात सायद एल्विस यादव को अच्छा नहीं लगा और एल्विस ने ध्रुव के खिलाफ रोस्ट निकलने का एलान कर दिया ।
उस ने अपने ब्लॉग चैनल पर ब्लॉग में ध्रुव को जर्मन सेफार्ड कहकर ट्रॉल करते भी नजर आ रहे है । ध्रुव राठी के विरोधी अक्सर ध्रुव को जर्मन सेफार्ड कहते है क्योंकि ध्रुव राठी ने अपनी साधी जर्मन लड़की से की है। और वो जर्मनी में ही रहते है। एल्विस यादव रोस्ट वीडियो के शूट का अपडेट भी इंस्टाग्राम पर देते रहते है।
एल्विस यादव ने अपने वाटशैप चैनल पर आज यानी की 30 मई को अपडेट दिया की रोस्ट शूट हो गया है आब एडिटिंग चल रहा है। 31 मई को वीडियो लाइव हो जाएगा।
अब बस देखना है की 31 मई को एल्विस का वीडियो कब आता है । और इस पर ध्रुव राठी क्या रिपालय देते है क्या वो भी एल्विस को रोस्ट करेगे।
0 टिप्पणियाँ