राम लला के घर अयोध्या में बीजेपी क्यों नहीं जीती ये है करण !

अयोध्या में 500 साल बाद राम मन्दिर बना भवय उद्घाटन हुआ , एयरपोर्ट भी बना, एडवांस रेलवे स्टेशन बना,रोड को चोरा किया गया उसके बाद भी अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी । 


अयोध्या में बीजेपी के हारने पर सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा है कि राम मन्दिर बना भवय उद्घाटन हुए उस के बाद भी बीजेपी अयोध्या में क्यों हारी बीजेपी को अयोध्या से जितना ही चाहिए था। 

अयोध्या में बीजेपी के हारने के कई कारण है :-

1) वहां का समीकरण आप को बता दे सपा 2009,2014,2019 में भले ही हर गए लेकिन वो तीनो बार दूसरे अस्थान पर थी । 

2) राम मन्दिर को जड़ा तबकों देना स्थानीय मुद्दे को भुल जाना 

3) लल्लू सिंह का ये कह देने अब की बार 400 पार होगा तो बदल देगे संविधान । 

4) अखिलेश यादव के मुस्लमान को एकजुट करना, जातीये समीकरण को सही साधना , सपा के प्रत्याशी अपनी जाति का पूरा वोट लाना और लल्लू सिंह को बस मोदी जी पर वोट मांगना अपने खुद पर कुछ नही। 

5) बीजेपी को घमंड में रहना की राम मंदिर बनाए है तो हम जीत ही जायेगे । 

6) अयोध्या में जितने भी कॉन्ट्रैक्ट आए उस में सभी बाहर के आदमी को कम देना। 

7)  रही सही कसर एससी और पुलिस भर्ती में में नाराज हुए नोजबानो ने किया । 

8) और सबसे बड़ी वजह थी कि रोड के चोरी करण के कारण हजारों लोगों के घर को तोड़ा गया उस को लेकर लोग बहुत नाराज थे। 

9) लल्लू सिंह 20 साल विधायक रहे नही तो वो कुछ विकाश किए नही जनता के बीच कभी पहुंचे और बस मोदी जी के नाम पर वोट मांगे नहीं कभी महंगाई और बेरोजगारी के नाम पर वोट लिए। 

प्रधानमंत्री के वाराणसी के सीट के बाद किसी सीट का चर्चा था तो वो था अयोध्या का सीट योगी आदित्यनाथ ने तीन सभाएं की थी उस के बाद वह भी सपा के अवधेश प्रसाद ने 54567 वोट से भाजपा के लल्लू सिंह को हरा दिया। 

लल्लू सिंह वह आदमी है जो 20 साल विधायक थे और 10 साल संसद रह चुके है। 

सपा को अपर कास्ट के लोगों ने नौकरी और बेरोजगारी के नाम पर वोट दिया , पिछले कास्ट के लोगों ने जात के नाम पर वोट दिया , मुसलमानों ने बीजेपी के नाम पर वोट दिया और जो नाराज थे उन्होंने वोट दिया इस ही वजह से राम मन्दिर के बाद वह बीजेपी हार गईं।





2017 के विधानसभा चुनाव में  सपा और कांग्रेस मुस्लिम को एक साथ नही ला पाई थी लेकिन इस बार मुस्लिम एक साथ आई और हिंदू के वोट भी अलग अलग हो गए इस के करण बीजेपी को यूपी में कम सीट आई । यूपी के मुखमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो कह दिया था यूपी में 74 सेट आयेगी और पूरे देश में 400 पार लेकिन योगी आदित्यनाथ की ये दोनो बात सही नही हो पाई। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ