ECL 2024 : एंटरटेनर क्रिकेट लीग टी10 मुंबई में शुरू, जिसमें यूट्यूबर होगे टीम के कप्तान

 


ECL UPDATE : यूट्यूबर से बना एक लीग एंटरटेनर क्रिकेट लीग के बारे में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस से शुरुआत हुआ जिसमें यूट्यूबर एल्विस यादव, अभिषेक मल्हान, सोनू शर्मा , हर्ष बेनीवाल ,मनव्वर फारुकी ,अनुराग द्विवेदी और लीग के संस्थापक अनिल कुमार और हिमांशु चंदनानी मौजूद थे। 

इस लीग में छह टीम होगी यह लीग अगस्त और सितंबर में खली जाएगी। 

एंटरटेनर क्रिकेट लीग के संस्थापक अनिल कुमार ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि कंटेंट क्रिएटर आज सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय है। और सभी क्रिएटर्स को एक मंच पर लाना और एंटरटेनर क्रिकेट लीग शुरू करना स्वाभाविक ही था। भारत में सबसे ज्यादा खेल में क्रिकेट ओर क्रिकेट के कंटेंट क्रिएटर लोकप्रिय है। 


टीम बेंगलुरु के कप्तान अभिषेक मल्हान ने कहा क्रिकेट एक ऐसी चीज है जो हम सब ने खेला है सब को लगता है कि हम को एक प्लेटफॉर्म मिल जाए बचपन में हर इंसान चलता है कि हम क्रिकेटर बन जाए। में खुश हु की ईसीएल फाइनली होने जा रहा है । 


टीम हरियाणा के कप्तान एल्विस यादव ने कहा थैंकू सबको मेने कभी सोचा नहीं था कि मेरी खुद की टीम होगी वह भी हरियाणा की मेने टीम का नाम सोचा है हरियाणवी हंटर्स । 


टीम देखी के कप्तान सानू शर्मा ने कहा एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग सिर्फ़ एक टूर्नामेंट नहीं है; यह हमारे समुदाय का जश्न है । में तैयार हु अपने टीम के नेतृत्व करने के लिए । 


टीम पंजाब के कप्तान हर्ष बेनीवाल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं थे । 

मुंबई के कप्तान मुनव्वर फरुकी ने कहा मैंने बहुत क्रिकेट खेला मैंने बहुत क्रिकेट को देखा है । इंडिया में क्रिकेट सब ने खेला है ओर जिसने नहीं खेला है उसने देखा तो जरूर होगा । ईसीएल में एंटरटेनमेंट और क्रिकेट दोनों में मजा आने बाला है । 

लखनऊ के कप्तान अनुराग द्विवेदी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ