NEET RESULT 2024 : NEET रिजल्ट के मामले में फिजिक्स वाला को अगर NTA ने जवाब नही दिया तो वो सुप्रीम कोर्ट जा सकते है।

 


NEET result controversy update : नीत रिजल्ट का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहुत विवाद चल रहा है बड़े बड़े क्रिएटर इस धांधली का विरोध कर रहे है सभी लोग NTA से जवाब मांग रहे है। बच्चे इस रिजल्ट से खुश नहीं है ।

पिछले साल केवल दो ही बच्चा 720 में से 720 ला पाए थे लेकिन इस साल 67 बच्चे लाए है। जब की कुछ बच्चे को तो 718 और 719 मार्क भी आया है जब की ऐसा हो ही नही सकता। इस पर NTA का कहना है की उसे ग्रेग मार्क दिए है उन्हे सफिशिएंट टाइम नही मिल पाया अपना एग्जाम पूरा करने के लिए ।

अब इस को लेकर फिजिक्स वाला के फाउंड अलख पांडे ने एक वीडियो जारी करके कहा 

नीत का रिजल्ट आने के बाद  लाखो बच्चे परेशान है की इस बार रिजल्ट में अजीब अजीब चीजे क्यों हो रही है और अलख पांडे ने कहा की हम NTA से बहुत सारे जवाब मांगे है बहुत सारे जवाब हमे नही मिल रहे है और उन्होंने कहा की हम NTA को लीगल नोटिस भेजना चाहते है किसी रोहित सर के मदत से उसके बाद रोहित सर ने कहा कल क्लियरफिकेशन आया है जिस में आंसर की वजह कई सारे सवाल उठ गए है इस लिए हम NTA को लीगल नोटिस भेजना चाह रहे है अगर उन सवालों का जवाब नही मिलता है तो फिर अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट तक जाकर मुद्दा एजिटेट किया जाएगा। अन्त में अलख पांडे ने कहा बच्चो आप घबराना नहीं जो भी सच है उस को जरूर सामने ले कर आयेगे।


स्टूडेंट इस रिजल्ट को लेकर बहुत परेशान है । इंडिया रैंक 1 में से छे बच्चे ऐसे भी है जो एक ही सेंटर से है। अब बस यही देखना है की NTA जवाब क्या देती है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ