इंडिया vs इंग्लैंड मैच फोटो![]() |
India vs england match update : हम आप को विराट के फॉर्म पर भरोसा न हो लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विराट कोहली पर पूरा भरोसा है । इंडिया और इंग्लैंड के मैच के बाद जब नासिर हुसैन ने रोहित शर्मा से सवाल पूछा की विराट फाइनल में कितने रन बनाएंगे विराट तो फ्लॉप चल रहे है तब रोहित शर्मा ने जवाब दिया कि शायद विराट अपना बेस्ट फाइनल के लिए बचा कर रखा हो ।
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा विराट कोहली टीम के लिए बहुत कुछ किया है इनके माइंड सेट को हम लोग कद्र करते है।
और हमें लगता है कि फाइनल में कुछ बरा आएगा । रोहित बहुत बार कह चुके है विराट एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है उनको टीम को बेस्ट देने आता है
इससे पहले भी बहुत बार हुआ है की विराट ने रोहित को बैक किया है याद कीजिए 2021 का टी20 वर्ल्ड कप था तब एक पत्रकार ने विराट कोहली से सवाल पूछा क्या आप रोहित शर्मा को ड्रॉप करेंगे और ईशान किशन को टीम में रखेंगे तब विराट ने कहा सीरियसली आप टी20 से रोहित शर्मा को ड्रॉप करना चाहते है । फिर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया था कि विराट कोहली का कॉन्फिडेंस में कमी हो रहा है। तब रोहित ने हंसकर कहा विराट कोहली का कॉन्फिडेंस कम हो रहा है ।
विराट कोहली की पोजीशन बदल जाने को बहुत सारे सवाल उठे कुछ ने कहा तीन नम्बर पर नहीं आ रहे है इस लिए फ्लॉप कर रहे है कुछ ने कहा विराट हर एक बोल पर छक्का मारने की कोशिश कर रहे है ।
विराट इस वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे है इंग्लैंड के खिलाफ 9 बोल में 9 रन , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 बॉल में 0 रन , बांग्लादेश के खिलाफ बेस्ट निकला था 28 बोल में 37 रन , अफगानिस्तान के खिलाफ 24 बोल में 24 रन और USA के खिलाफ पहली बोल पर आउट हो गए थे ।अब बस देखना है की फाइनल में अपना बेस्ट देते है की नहीं ।
#viratkohli #rohitsarhma #india #cricket #teamindia #viratbestinfinal #kohli
0 टिप्पणियाँ