ध्रुव राठी और जितेंद्र प्रताप सिंह के बीच दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 की छत गिरने की वजह से विवाद !

 


Dhruv rathee vs jitendra pratap singh: ध्रुव राठी बहुत घुसा हो गए जितेंद्र प्रताप सिंह के ऊपर जितेंद्र प्रताप सिंह बता दे एक मोदी समर्थक है। कुछ दिन पहले एक खबर आई थी दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 को लेकर एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के छत गिरने की वजह से एक कैफ ड्राइवर का मौत हो गई । और उस छत हो उद्घाटन किया हुए जड़ा दिन वी नहीं हुआ था। इस ही खबर को लेकर ध्रुव राठी ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने ने कहा था कि सिर्फ तीन महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं इस टर्मिनल का उद्घाटन किया था और आज बारिश की वजह से इसकी छत नीचे गिर गई । इस वजह से एक आदमी की मौत होगी । गोदी मीडिया यह बहाने मरती है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया वह ये बिल्डिंग नहीं है वह दूसरी बिल्डिंग है ये बिल्डिंग कांग्रेस ने बनाई थी 2009 में चलो मान लिया लेकिन पिछले 10 सालों में इसकी मेंटेनेंस नहीं हुई तो इसमें भी कांग्रेस की गलती है क्या। 

इसी को लेकर जितेंद्र प्रताप सिंह ने x पर एक वीडियो पोस्ट करकर ध्रुव राठी जवाब दिया। देखिए ये पोस्ट.....

अबे नवी फेल डंकी लगाकर जर्मनी गए @dhruv_rathee इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के लीकेज का वीडियो तो तूने शेयर किया था

यह जर्मनी का स्टेडियम है एक साल पहले ही बना है

यूरो कप का मैच हो रहा है यह देख ले स्टेडियम की क्या हालत है

तू इस पर वीडियो नहीं बनाएगा वरना जर्मनी का तेरा… pic.twitter.com/0ot45GIhFt

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) June 30, 2024

 

उस ही पर ध्रुव राठी ने भी रिप्लाई दिया की .....

अबे चौथी पास राजा के अनपढ़ चेले, तेरे ट्वीट में 4 झूठ है

- ना मैं नवी फेल हूँ
- ना मैंने डंकी मारा
- ना यह स्टेडियम एक साल पुराना है
- ना यहाँ कोई लीकेज हुई

ये Signal Iduna Park स्टेडियम 1974 में बना था, यह open air स्टेडियम का डिज़ाइन है, बारिश में पानी नीचे ही गिरेगा. मैच…

— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 1, 2024


उस पर फिर जितेंद्र प्रताप सिंह रिप्लाई देते है देखिए पोस्ट...

https://t.co/b4bsfhH7qA

अबे गवार नवमी फेल डंकी

मेरा एक कॉलीग खुद इसी स्टेडियम में था यह वीडियो देख ले बे

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 1, 2024


 उसके बाद जितेंद्र प्रताप सिंह ये विकिपीडिया का स्क्रीनशॉट डाला जहा पर वह दिखाते हैं कि कितने बार ये स्टेडियम रेनोवेट हुआ है उस के बाद वो लिखते हैं यह देख ले कितने बार स्टेडियम रेनोवेट हुआ है ये स्टेडियम विकिपीडिया अपडेट नहीं है में जब लास्ट टाइम जर्मनी में था तब भी रीनोवेशन का काम चल रहा था। 

अब देख ले पांच बार इसका रिनोवेशन हुआ है और विकिपीडिया अपडेट नहीं है मैं जब लास्ट टाइम 2023 में जर्मनी में था तब भी इसके अपडेशन का और रिनोवेशन का काम चल रहा था pic.twitter.com/sXaoMJWoQr

— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 1, 2024







#news #dhruvrathee #jitendrapartabsingh #update #dhruvratheevsjitendrapartabsingh #article

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ