वीकेंड के वार पर दीपक चौरसिया के इविक्शन के अगले दिन ही अदनान शेख और सना सुल्तान का इविक्शन । बिग बॉस ओटीटी 3 का ये पहला डबल इविक्शन है ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए।
Bigg Boss ott 3 double eviction update : बिग बॉस ओटीटी 3 अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है तो ऐसे में घर के सदस्य भी तेजी से घर से बेघर हो रहे है। वीकेंड के वार पर दीपक चौरसिया के इविक्शन के अगले दिन ही अदनान शेख और सना सुल्तान के रूप में डबल इविक्शन हो चुका है ये बिग बॉस ओटीटी 3 का पहला डबल इविक्शन है ।
अदनान शेख और सना सुल्तान कैसे हुए बेघर ?
वीकेंड के वार के अगले दिन ही गार्डन एरिया में एक टास्क करवाया गया जिस में सब जोड़ी में थे और सब को 13 मिनट गिनती करनी थी जो 13 मिनट के आसपास होगा वो आगे होगा और जो 13 मिनट के आसपास नहीं होगा उस का इविक्शन हो जायेगा । जिस में अदनान शेख और सना सुल्तान सब से पीछे 13 मिनट की गिनती में थे जिस के कारण दोनो घर से बेघर हो गए।
सना सुल्तान कौन है?
सना सुल्तान ( sana sultan) बिग बॉस ओटीटी 3 की सदस्य है जो की अपने उर्दू बोलने की कला से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही है। उन्होंने अपने उर्दू बोलने की कला से सबका दिल जीत लिया है। सना एक मॉडल , अभिनेत्री और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिन्हे क्वीन खान के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने ब्लॉगिंग और डबस्मैश विडियोज बनाकर अपना करियर शुरू किया था। बाद में टिकटोक पर भी विडियोज बनाने लगी जो ट्रेंड करने लगे और फ्लोवर भी बढ़ने लगी।
अदनान शेख कौन है?
टीम 07 के सदस्य अदनान शेख एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और डांसर है। जिनके इंस्टाग्राम पर 11.4 मलियन फॉलोवर और यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
अदनान शेख ने लॉकडाउन के दौरान टिक टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया था :
1) अदनान शेख ने यूनीक कंटेंट के साथ टिक टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया था ।
2) अदनान शेख हर एक समय किसी ने किसी कंट्रोवर्सी के कारण चर्चा में रहते ही है ।
हाल ही में अदनान ने बिग बॉस में उपस्थित लवकेश कटारिया को एल्विश यादव का मैनेजर कह दिया था। इसको को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत विवाद में आए थे।
अदनान शेख ने बिग बॉस के घर में बनाया रिकॉर्ड ।
अदनान शेख ने बिग बॉस के घर में एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है की वो पहले ऐसे वाइल्डकार्ड सदस्य बन गए है जो इतनी जल्दी घर से बेघर हो गए।
🚨 BREAKING & EXCLUSIVE! #BiggBoss_Tak
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 21, 2024
Sana Sultan and Adnan Shaikh has been EVICTED from #BiggBossOTT3 house
0 टिप्पणियाँ