इन दो वजह से बिग बॉस ओटीटी 3 के लास्ट वीकेंड के वार पर हो सकते है दो सदस्य घर से बेघर मेकर्स पर दिख रहा है फैंस का गुस्सा ज्यादा जानकारी के लिए आगे पढ़िए।
Bigg Boss ott 3 weekend ka vaar update : बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में लगभग अब एक सप्ताह ही बचा है 7 सदस्य घर से बेघर हो चुके है और अब घर में 9 सदस्य बचे है ऐसे में इविक्शन भी बड़े जल्दी हो रहे है और ये खबर आ रहा है की शुक्रवार और शनिवार के लास्ट वीकेंड के वार पर शिवानी कुमारी और विशाल पांडे का इविक्शन हो सकता है ।
इस कारण शिवानी और विशाल हो सकते है घर से बेघर।
रणवीर शौरी द्वारा शिवानी, विशाल और लवकेश को नॉमिनेट करने के बाद एक टास्क करवाया गया था जिसमे सभी घरवाले को वोट करना था की आप शिवानी, विशाल और लवकेश में से किस एक सदस्य को घर से बेघर करना चाहते है । इस टास्क के रिजल्ट को लेकर ये खबर आ रही की शिवानी को बेघर करने के लिए ज्यादातर घरवाले ने वोट किया है तो ऐसे में हो सकता है की शिवानी इस वीकेंड के वार पर घर से बेघर हो सकती है। इस टास्क के बाद बिग बॉस ने वोटिंग लाइन भी खोला था और इस वोटिंग लाइन में विशाल को दर्शक द्वारा कम वोट की खबर आ रही है तो ऐसे में विशाल भी घर से बेघर हो सकते है ।
कौन है शिवानी कुमारी
शिवानी कुमारी एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और ब्लॉगर है। उनका ब्लॉग अपने खुद की क्षेत्रीय भाषा में होती है वो उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव से आती है । शिवानी ने अपना करियर यूट्यूब पर शुरू किया उनके यूट्यूब चैनल पर 25.3 लाख सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 5.5 मिलियन फॉलोवर है।
मेकर्स पर शिवानी और विशाल के फैंस का गुस्सा दिख रहा है।
विशाल और शिवानी के फैंस ये बोल रहे है की जो इस शो के जितने के लायक है उस को मेकर्स के द्वारा निकालने की कोशिश की जा रही है विशाल और शिवानी टॉप फाइव में आने की लायक है । इस पूरे घटना पर आप का क्या कहना है टिप्पणी करके जरूर बताएं ।
0 टिप्पणियाँ