Bigg Boss OTT 3 : लवकेश और नैजी के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 का सबसे खतरनाक तकरार !

 


Lovekesh vs naezy Fight update : बिग बॉस ओटीटी 3 के घर से अब तक का सबसे खतरनाक अपडेट आ रहा है की बिग बॉस ओटीटी 3 घर में पहली बार इतनी खतरनाक फाइट हुई है । लवकेश और नैजी के बीच में जहा पर दोनो एक दूसरे को मारने के लिए जा रहे थे । 

फाइट यहां से शुरू होती है की नेजी और विशाल एक दूसरे से लर रहे होता है एक दूसरे गुस्सा कर रहे होते है यही बात लवकेश को अच्छा नहीं लगता है और वो लड़ाई के बीच में कूद परते है और नैजी को बोलता है तू खामोश बैठ तू मत बोल उस के बाद नेजी भी लवकेश को बोलता तू मत बोल तू क्यों बीच में बोला उस के बाद डायरेक्ट मार पीट की बात चलने लगती है । फिर दोनो एक दूसरे के आमने सामने आ गए फिर नैजी लवकेश को बलता है तू गांव जा भैंस चरा दूध निकाल तुझे यही काम करना आता है मारपीट और दूसरे की बेज्जती करना  फिर लवकेश बोलता है तू बस रेप कर और डिश निकाल हमारे में डिश नही निकालते है डायरेक्ट रेपता रखते है।  

ये फाइट का असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा दोनो के फैन एक दूसरे में लर रहे है इस ही को लेकर एलविश यादव ने भी एक्स पर ट्वीट में लिखा "गांव का मतलब अगर भैंस चराना होता है तो नैजी भाई आप आओ आपको चारा खिलाते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ