Bigg Boss ott 3 : नॉमिनेशन हुआ खारिज, बिग बॉस के घर में पहले ही दिन अदनान शेख हुआ नॉमिनेट क्या थी वजह ?
क्या था वजह की अदनान शेख को होना पड़ा पहले ही दिन नॉमिनेट ?
पहले दिन ही अदनान शेख ने बाहर का खबर बिग बॉस के घर में देना शुरू कर दिया था। इस को लेकर बिग बॉस ने उन्हें डाटा भी था और घर बालों ने भी कहा था अगर तुम्हे ज्यादा दिन टिकना है तो बाहर का खबर मत दे । लेकिन वो माना नहीं और जोश में आकर बाहर की बहुत खबर अंदर दे दी । इसी को लेकर बिग बॉस हुए गुस्सा और कह दिया कि तुम तो खबरी बने फिर रहे हो । फिर बिग बॉस ने उसे फाइनल वार्निंग दे दिया कि आगे ऐसा करने पर घर से सीधा बेघर कर दिया जाएगा।
कौन है अदनान शेख ?
टीम 07 के सदस्य अदनान शेख एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और डांसर है। जिनके इंस्टाग्राम पर 11.4 मलियन फॉलोवर और यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
अदनान शेख ने लॉकडाउन के दौरान टिक टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया था :
1) अदनान शेख ने यूनीक कंटेंट के साथ टिक टोक पर वीडियो बनाना शुरू किया था ।
2) अदनान शेख हर एक समय किसी ने किसी कंट्रोवर्सी के कारण चर्चा में रहते ही है ।
हाल ही में अदनान ने बिग बॉस में उपस्थित लवकेश कटारिया को एल्विश यादव का मैनेजर कह दिया था। इसको को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत विवाद में आए थे।<
🚨 BREAKING! Huge Twist!!!!Nomination is CANCELED by Bigg Boss.
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 15, 2024
The one and only contestant who is nominated is Adnan Shaikh.#BiggBoss_Tak #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/QZjaOYc3aN
0 टिप्पणियाँ